आओ हरे भरे पेड़ लगाने का संकल्प लें 2019 में

वर्ष 2019 की गर्मी अत्यधिक गर्मीयो के मौसम मैं से सबसे अधिक गर्मी  वाली ऋतु थी इससे भी गंभीर हालात आने वाले वर्षों में हो सकते हैं क्या हुम् तैयार हैं  इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए।

इस वर्ष की गर्मी में रिकॉर्ड तोड़  कर रख दिया गर्मी से हलाकान वियक्ति  घरों व ऑफिसों में एसी  वह लगवाने के अलावा कोई चारा नहीं किंतु जीव जंतु पक्षी,व घरो से बहार वाले मनुष्य के लिए कोई सुविधा नही है ।

कहीं ना कहीं हम ही इस समस्या के लिए जवाबदार हैं जिसका हम सबको ही मिलकर सामना करना होगा

व्यस्त जीवन का बहाना बनाकर हम ऐसी गंभीर समस्या से  पल्ला नहीं  झाड़ सकते,  परिणाम हम सभी के लिए एक से होंगे ।

विभिन्न प्रकार के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है

कुछ सुझाव

वर्षा ऋतु आने के हमें  बीजों को एकत्रित करके रख लेना चाहिए ग्रीष्म ऋतु में जैसे कि आम जामुन इत्यादि के बीज एकत्रित कर सकते हैं जैसे हम मिट्टी में लपेट कर सीड बॉल का रूप दे सकते हैं और  गर्मी के बाद बरसात में इन बीजों को जंगल या खाली मैदानों में  रूपा जा सकता है

दूसरा उपाय है वाटर हार्वेस्टिंग , ग्रीष्म में हमे सबसे अधिक   पानी की समस्या से जूझना पड़ता है औरत बनाता हूं अंडर ग्राउंड वाटर लेवल कम होता जा रहा है हमें ही  वर्षा के पानी का सही इस्तेमाल  करना चाहिए

वॉटर हार्वेस्टिंग के द्वारा  तालाब व कुए के निर्माण  और  पेड़ लगाकर मौसम से थोड़ी बहुत निजात पा सकते हैं नदियों की साफ सफाई नदियों का अनैसर्गिक दोहन रेत का दोहन हमें रोकना होगा

प्लास्टिक एक गंभीर समस्या है उसके स्थान पर हम कपड़े की थैलियां पूरी तरह पन्नी का इस्तेमाल स्माल बंद कर सकते हैं

नदियों में होने वाले प्रदूषण दूर करना होगा तरुण संकल्प की आवश्यकता है आने वाली पीढ़ी सुरक्षा हो सकती है

आइए हम सब शपथ लें कि कम से कम इस वर्षा ऋतु में हम छोटे-छोटे क्लब यह ग्रुप बनाकर  लोगों को  प्रेरित करेंगेऔर दूसरा को प्रेरित भी करेंगे .कंक्रीट के जंगल की जगह हरे भरे जंगलों में दोबारा  खड़ा किया जा सके.

Comments

Popular posts from this blog

लहसुन रासायनिक तत्वों से भरपूर होने के कारण अनेक रोग विकारों को नष्ट करके रक्षात्मक शक्ति प्रदान करता है आयुर्वेदिक चिकित्सा ग्रंथों में लहसुन के विभिन्न गुणों का वर्णन करते हुए लहसुन को गुणकारी रसायन बताया गया है