बारिश के साथ मलेरिया आएगा ही ऐसे करें बचाव

बारिश के कदम रखते ही सबसे पहले जिस बीमारी का जिक्र आता है वह है मलेरिया यह मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से एक व्यक्ति दूसरा व्यक्ति तक फैलती है

है क्या है मलेरिया के लक्षण.

मलेरिया के लक्षण मच्छर काटने के 10 दिन बाद दिखने लगते हैं यह लक्षण शुरू से मिलते जुलते होते हैं जैसे ठंड लगना बुखार पसीना आना सिर दर्द मतली यादी इसलिए अक्सर लोग आम फ्लू समझ कर इसकी अनदेखी कर देते हैं पता चलता है तब तक संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ चुका होता है मलेरिया डायग्नोसिस ब्लड टेस्ट द्वारा किया जा सकता है

बचाव के उपाय

अपने आप को मच्छरों से बचाकर मलेरिया से बच सकते हैं यहां बता रहे हैं वह सामान लेकिन प्रभावी उपाय

मास्कक्यूटो रिप्लांट क्रीम का इस्तेमाल करें हाथ में मास्कक्यूटो कॉइल या वेपराइजर का यूज करें अपने पैरों को यथावत ढक कर रखें

सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें अपने आसपास सफाई रखें और पानी जमा न होने दें

मच्छरों से होने वाली अन्य बीमारियां

येलो फीवर इसमें खासकर और अब सहारा देशों में हर साल करीब 200000 लोग प्रभावित होते हैं व्यक्ति में इस वायरस के संक्रमण का पता कुछ दिन बाद ही चलता है इसके करीब 15 फ़ीसदी मरीज दूसरे शाह मैं पहुंच जाते हैं इसकी  दर 50% है

डेंगू यह मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है सर्च के अनुसार दुनिया की आधी आबादी पर डेंगू का खतरा है इसके मुख्य संस्थान में तेज बुखार सर दर्द आंखों में जलन मसल्स में दर्द शामिल होते हैं

चिकनगुनिया

इस बीमारी के बारे में सबसे पहले पता तंजानिया 1952 में चला था हालांकि यहां जान लेवा नहीं है लेकिन इसमें तकलीफ काफी होती है और कमजोर या बुजुर्ग लोगों की जान भी जा सकती है.

के ला क्रोसे इंसेफलाइटिस

सर से पैदा होने वाले इस बार उसका नाम अमेरिका के विस्कीसिन्स स्टेट के ला क्रोसे  शहर के नाम, पहली बार 1963 में इसके बारे में मालूम चला था वैसे यह काफी रे बीमारी है ऐसे पीड़ितों को बुखार सिर दर्द उल्टी थकान और सुस्ती हो सकती है

उपरोक्त जानकारी द्वारा मलेरिया से संबंधित मारी का सही समय पर सही रोकथाम व इलाज किया जा सकता है

Comments

Popular posts from this blog

लहसुन रासायनिक तत्वों से भरपूर होने के कारण अनेक रोग विकारों को नष्ट करके रक्षात्मक शक्ति प्रदान करता है आयुर्वेदिक चिकित्सा ग्रंथों में लहसुन के विभिन्न गुणों का वर्णन करते हुए लहसुन को गुणकारी रसायन बताया गया है