अदरक के चमत्कारी औषधिय गुण -हेल्थ की कलम से

अदरक

तो आइए आज जानते हैं अदरक के बारे में जोकि सिर्फ खाने को स्वादिष्ट नहीं बनाता  बल्कि औषधि के रूप में भी काम आता है

अदरक के सेवन से पाचन क्रिया तेज हो जाती है और जो भी सब कुछ खाया पिया होता है वह जल्दी पच जाता है

अदरक के सेवन से बहुत  कीटाणु जल्दी ही नष्ट हो जाते हैं अदरक के सेवन से कफ और वायु के विकार शीघ्रता से नष्ट होते हैं

अदरक का रस अमाशय में आहार के पाचन में बहुत सहायता करता है
आइए जान लेते हैं कि अदरक के कुछ औषधीय उपयोग

1.    ठंडी की ऋतु में कफ होने के कारण गले में खराश होने लगती है इस पर अदरक के 7-8 ग्राम रस में शहद मिलाकर चाटने से बहुत लाभ होता है और इससे खांसी मैं भी आराम मिलता है

2.    माइग्रेन होने पर नाक में अदरक के रस की बूंदे टपकाने से बहुत लाभ होता है

3.    ताजी अदरक का नीबू का रस दोनों बराबर मात्रा में लेकर रस में सेंधा नमक मिलाकर भोजन से पहले इसका सेवन करने से अपच की जो विकृति है वह नष्ट हो जाती है

4.   तेज बुखार है तो 5 ग्राम अदरक के रस में ग्राम शहद मिलाकर चाट कर खाने से  बेचैनी और घबराहट में आराम मिलता है

5.   अदरक का रस हल्का गर्म करके बूंद बूंद कान में डालने से नष्ट होता है

6.    अदरक के रस को गर्म पानी में मिलाकर ,नमक डालकर गरारे करने से इनफ्लुएंजा एवं सर्दी में आराम मिलता है


7.   अदरक और प्याज का रस 5-5 ग्राम मात्रा में  मिलाकर सेवन करने से बमन की विकृति नष्ट होती है

8.   अदरक को पीसकर 5 ग्राम मात्रा में लेकर और उसमें ओ ग्राम मात्रा में अनार के रस को मिलाकर कुछ दिनों तक सुबह शाम सेवन करने से अम्ल पित्त की विकृति नष्ट होती है

9.    अदरक का टुकड़ा मुंह में रखकर चूसने से हिचकी बंद होती है

10.   अदरक का रस पुदीने की क्वाथ में डालकर पीने से बुखार खत्म होता है

Comments

Popular posts from this blog

लहसुन रासायनिक तत्वों से भरपूर होने के कारण अनेक रोग विकारों को नष्ट करके रक्षात्मक शक्ति प्रदान करता है आयुर्वेदिक चिकित्सा ग्रंथों में लहसुन के विभिन्न गुणों का वर्णन करते हुए लहसुन को गुणकारी रसायन बताया गया है