खांसी सामान्य है तो हम जानेंगे इसके 7 घरेलू उपाय
खांसी
किसी भी मौसम में बड़े को खासी हो सकती है इसकी उत्पत्ति जीवाणुओं के संक्रमण से होती है अगर यह सिर्फ 1 हफ्ते तक रहे तो यह सामान्य खांसी का रूप होती है यह 1 हफ्ते से अधिक हो गया है तो फिर आपको चिकित्सक से परामर्श लेनी चाहिए  .   
अगर खांसी सामान्य तो हम जानते हैं इसके कुछ घरेलू उपाय.......
1.    5 ग्राम  अदरक का रस 3 ग्राम शहद मिलाकर चाटने से खांसी में आराम मिलता है
2.      2 ग्राम हल्दी के चूर्ण में थोड़ा-सा सेंधा नमक मिलाकर मुंह में डालकर ऊपर से हल्का गर्म पानी पीने से खांसी से छुटकारा मिलता है
3.     तुलसी के पत्तों के 3 ग्राम रस में मिश्री मिलाकर खाने से  खांसी में आराम मिलता है
4.   बच्चों को खांसी होने पर  उनके छाती  और पीठ पर कपूर को तेल में मिलाकर मालिश करने से शांत हो जाती है
5.   तुलसी की मंजरी, शॉर्ट, प्याज का रस इन तीनों को बराबर मात्रा में लेकर पीसकर शहद मिलाकर सेवन करने से शांत हो जाती है
6.   आधा चम्मच अदरक का रस और आधा चम्मच शहद को मिलाकर चाटने से भी खांसी में आराम मिलता है
7.    2 लोंग को भुज कर खाने से भी खांसी में आराम मिलता है
Comments
Post a Comment