दुनिया मे सबसे तेज़ दिमाग अनुष्का का है जो भारतीय मूल की है

इंटेलिजेंस कोटिएंट की मदद से लोगों की बुद्धिमता को परखा जाता है और अभी दुनिया में जो सबसे तेज दिमाग निकला वह भारतीय मूल की बच्ची का जिसका नाम है अनुष्का दिक्षित  मात्र 6 महीने की उम्र में ही बोलने लगी थी इन्होंने 1 साल की उम्र में नाम याद कर लिए
मुल्की इंग्लैंड में रहने वाली अनुष्का दिक्षित सिर्फ 11 वर्ष की है

और इन्होंने पूरा पीरियोडिक टेबल 40 मिनट में याद कर लिया और यह आई क्यू टेस्ट में सर्वाधिक संभव अंक हासिल कर 162 अंक पाए हैं कहा जाता है कि अनुष्का का दिमाग अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग से भी तेज है

अनुष्का के परिवार में उनकी मां और उनके पिताजी हैं उनकी मां आरती हाउसवाइफ है और उनके पापा प्रवर्तन अधिकारी हैं

अनुष्का बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहते हैं और उन्हें डांस  और कविताओं   मैं भी रुचि है

Comments

Popular posts from this blog

लहसुन रासायनिक तत्वों से भरपूर होने के कारण अनेक रोग विकारों को नष्ट करके रक्षात्मक शक्ति प्रदान करता है आयुर्वेदिक चिकित्सा ग्रंथों में लहसुन के विभिन्न गुणों का वर्णन करते हुए लहसुन को गुणकारी रसायन बताया गया है