बारिश के मौसम में कैसे करें त्वचा की देखभाल-हेल्थ की कलम से


बारिश के मौसम में कैसे करें त्वचा की देखभाल :-

मौसम बदलने के साथ ही की देखभाल भी जरूरी हो जाती है और बारिश के मौसम में तो कभी पानी गिर रहा है यह कभी तेज धूप होने से इसका त्वचा पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. इस मौसम में हमारी त्वचा ऑइली या चिपचिपी सी होने लगती है

आज हम जानते हैं कि कुछ ऐसे फेस पैक  और फेस मास्क हैं जिनसे बरसात के मौसम में भी हम अपनी त्वचा को चमकदार रख सकते हैं

चेहरे की  अशुद्धियों को  चेहरे  से निकालने के लिए फेस पैक का यूज़ करना चाहिए.  किसी भी फेस पैक को 15 से 20 मिनट तक ही चेहरे पर लगाना पड़ता है और उसके बाद उसे साधारण पानी से धोना होता है इससे आप देखेंगे कि चेहरे पर उभरे  निशान और यदि कोई दाग है  वह भी धीरे-धीरे जाने लगेंगे और चेहरा सुंदर और चमकदार नजर आएगा.

हमारे चेहरे से  डेड स्किन निकालने के लिए  फेस मास्क का उपयोग किया जाता है इसे चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर तक रखना पड़ता है इसमें समय थोड़ा ज्यादा लगता है यह 20 से 30 मिनट भी ले सकता है. जब फेस मास्क चेहरे पर सेट हो जाए और सूख जाए तो इसे धीरे-धीरे खींच कर निकाला जाता है फेस मास्क त्वचा में कसाव लाता है और झुर्रियों को खत्म करता है.



आइए जानते हैं कुछ घरेलू फेस पैक और फेस मास्क बनाने के तरीके.....

.1    दूध और हल्दी पैक :-   तीन चम्मच कच्चे दूध में थोड़ा सा आटे का चोकर, और चुटकी भर हल्दी मिलाकर टेस्ट बना ले.  इसी चेहरे पर लगाने के बाद 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें इससे चेहरा काफी ग्लोइंग नजर आएगा.

2.    मलाई और गुलाब जल पैक :-   मलाई और गुलाब जल मिलाकर  पेस्ट बना ले . इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें. 5 मिनट बाद पानी से धो लें .इस चेहरे में चमक आएगी.


1.   बनाना मास्क  :-  आधे पके केले को मसल लें. इसमें एक चम्मच दूध और एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर और एक बड़ा चम्मच शहद मिला लें और इस लेप को चेहरे पर लगाने के बाद 25 मिनट तक रखें. इसे गुनगुने पानी से धो ल��

Comments