Supersunday, क्रिकेट विश्वकप इतिहास के लिए बड़ा दिन है आज का विश्वकप फाइनल-विश्वकप 2019-क्रिकेट की कलम से

supersunday, क्रिकेट  विश्वकप इतिहास के लिए बड़ा दिन है आज का विश्वकप फाइनल-विश्वकप 2019

पिछले लगभग 45 दिनों के रोमांचक मिकबलो के बाद आज वो सुपर संडे आ है गया  जो कि बहुत है रोमांच करने वाला होगा।

हम भारतीय अपनी टीम की हर से अभी करीब करीब उबर है रहे है, वही अब इस बात पर भी चर्चा शुरू कर दी है कि विश्वकप 2019 का विजेता को हो सकता है न्यूसिलैंड या इंग्लैंड ।

इसमे कोई शक नही के इंग्लैंड की टीम शसक्त दिख रही है जेसोन रॉय जैसे खिलाड़ी की टीम में फिर से आ जाने से अंग्रज़ी टीम मज़बूत हुई है इसमें कोई दो राय नही है।

जेसोन रॉय के बिना इंग्लैंड क्रिकेट टीम 3 मैच हरि थी।

अंतिम 3 मैच जिस तरह से इंग्लैंड ने जीते है ऐसे में उनका दावा मजबूत दिख रहा है।

नंबर 8 तक बल्लेबाजी क्रिस वोक्स के कारण मज़बूत हुई है।

वही न्यूसिलैंड बिना किसी बड़े स्टार बल्लेबाज के बिना, व न है बहुत अधिक प्रशंसक है फिर भी वे अपने अच्छे खेल के दम पर यहाँ तक पहुच गए है।

ट्रेटबोल्ट व मेट हेनरी को देखना दिलचस्प होगा  दोनों है शुरू व अंतिम ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते है।

मकल्लम एंड रास ट्रेलर को भी देखना दिलचस्प होगा।
इऑन मॉर्गन 2019 विश्वकप में इतिहास लिख पायंगे,

यह कहना गलत नही होगा कि ये ऐतिहासिक मैच इंग्लैंड की बेस्ट बल्लेबाज़ी और कीवी टीम की घातक गेंदबाज़ी के बीच हो सकता है।


चाहे जो भी हो हमारी निगाहे आज 3 बजे से है इस supersunday के साथ बीतने वाले है।

कौन जीतेगा को हारेगा यह तो आज निर्णायक फाइनल मैच में पता चल है जाएगा।


कप्तान केन विलियम्स vs कप्तान मॉर्गन मुकाबला बहुत है रोचक होगा ।




Comments

Popular posts from this blog

लहसुन रासायनिक तत्वों से भरपूर होने के कारण अनेक रोग विकारों को नष्ट करके रक्षात्मक शक्ति प्रदान करता है आयुर्वेदिक चिकित्सा ग्रंथों में लहसुन के विभिन्न गुणों का वर्णन करते हुए लहसुन को गुणकारी रसायन बताया गया है