बीमा प्लान बच्चो की शिक्षा के लिए आज की ज़रूरत


स्कूल खुलने का समय आ चुका है और अभिभावक फीस भरने के लिए बाध्य हैं आज की फीस की हालत देखकर भविष्य की कल्पना की जा सकती है बच्चों और उनकी शिक्षा के लिए बहुत जरूरी कंपनी इंश्योरेंस के एक अध्ययन के मुताबिक बाजार में बिकने वाले बिना प्लान में पर परसेंट लोगों की प्राथमिकता चाइल्ड एजुकेशन प्लान है

चाइल्ड प्लान 9 सिर्फ जरूरत है बल्कि निवेशकों का झुकाव भी बड़ा है इस निवेश से न सिर्फ बच्चे का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है बल्कि अच्छा खासा टैक्स भी बचाया जा सकता है इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले  जॉर्ज राइडर्स गारंटीड रिटर्न जैसी कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है

ध्यान रखने योग्य बातें

इन प्लान के बीमा विकल्प के तहत माता पिता के ना रहने की सूरत में प्रीमियम आफ की जाने की सुविधा मिलती है किसी असमय घटना के चलते यदि बच्चे के अभिभावक को कुछ हो जाता है बच्चे को इतनी पूंजी  निश्चित होती है जिसमें उसकी पढ़ाई के खर्चे पूरे हो सकते हो हर बच्चे को मेजॉरिटी की राशि मिलती ही है इसमें निवेश के फायदे मिलने का भी भरोसा होता है इसके तहत माता-पिता अपनी मर्जी  प्लान के अनुसार पैसा निवेश करते हैं एक लिंक प्लान, एंडोमेंट प्लान हो सकता है

Comments