ट्रैवलिंग में जाए तो अपने साथ जरूर रखें यह डिवाइस, कुछ ट्रैवल एक्सेसरीज बहुत सहायक हो सकती हैं, सफर में यह चीजें बहुत काम आएंगी


वायरलेस स्ट्रीमिंग डोंगल गूगल क्रोमकास्ट बेजोड़ है टीवी से से और वाईफाई से कनेक्ट कर दें इंटरनेट की मदद से आप फोन या टेबलेट से टीवी प्रोग्राम को दिखाने में सहायक होगा

यह बेहद उपयोगी साबित हो सकता है जब आप किसी दूसरे देश में कर रहे हो

भाषा  अलग है अपने टीवी पर अपनी पसंद का कंटेंट ढूंढने में दिक्कत आ सकती है वायरलेस कनेक्ट होने के बाद आपका मनपसंद प्रोग्राम दिखाने में बहुत सहायक है

ब्लूटूथ स्पीकर्स

समय के साथ ब्लूटूथ स्पीकर का जमाना आ चुका है

ब्लूटूथ स्पीकर की कामयाबी का एक कारण डिवाइस भी है कनेक्ट किया जा सकता है

अब तो यह फीचर ब्लूटूथ डिवाइस स्पीकर डिवाइस साउंडवाइज में भी आने लगा है

अगर आप ट्रैवलिंग के दौरान पसंदीदा म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो अपने साथ यूटिट स्पीकर जरूर रखें जेबीएल स्पीकर, फिलिप्स,  बॉस आदि कई फेमस कंपनियां के स्पीकर मार्केट में उपलब्ध हैं इसके अलावा  लॉजिस्टिक का युद्ध खिलावन भी आपके सफर को यादगार बना सकता है मत करीब ₹14000 है पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो 2000 से लेकर आपकी इच्छा अनुसार बहुत से अच्छे स्पीकर उपलब्ध है इन सभी ब्लूटूथ स्पीकर की बैटरी लाइफ बेहतरीन होती है

डीएसएलआर कैमरा

अगर आप आउटडोर ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो आपके साथ डीएसएलआर कैमरा अति आवश्यक है जिसकी सहायता से आप क्योंकि हेलो की  संभाल कर रख सकते हैं

डीएसएलआर के क्रेज को बढ़ाने में  डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  निभाई  है  जहां आप अपनी फेवरेट फोटो को एडिट कर सकते हैं अपलोड कर सकते हैं जैसे कि इंस्टाग्राम गूगल फोटोज फेसबुक इत्यादि,
जिसकी सहायता से लिंग के साथ साथ आपने फॉलोअर्स भी  बढ़ा सकते हैं

लैपटॉप या टेबलेट

आप अपने साथ मिनी लैपटॉप या  टैब डिवाइस फ्री रख सकते हैं जो आपकी सुनार के कंटेंट साउंड म्यूजिक आदि चीजों  रखने में सहायक होगा

मोबाइल डिवाइस

आज के समय में इंटरटेनमेंट के लिए मोबाइल से अच्छा कोई और साधन नहीं है जो ट्रैवलिंग में आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है मोबाइल का फोन ऑल इन वन फीचर के रूप में किया जा सकता है



ट्रैवलिंग में जाने के लिए फोन से बेहतर कुछ भी नहीं है आपके पास उपरोक्त  चीजें ना भी हो तो मोबाइल   आपको ऑल इन वन फैसिलिटी देता है जहां आप  कैमरा,  स्पीकर ब्लूटूथ मेमोरी मिनी लैपटॉप एंड वॉइस का इस्तेमाल किया जा सकता है इंटरनेट जीपीएस भी मोबाइल के बेहतरीन फीचर्स हैं किसी भी तरह की ट्रैवलिंग परिस्थितियों में सहायक हो सकते हैं

सोनू ट्रैवलिंग प्लान के पहले उपरोक्त चीजों को अपने साथ रखना ना भूलें

Comments

Popular posts from this blog

लहसुन रासायनिक तत्वों से भरपूर होने के कारण अनेक रोग विकारों को नष्ट करके रक्षात्मक शक्ति प्रदान करता है आयुर्वेदिक चिकित्सा ग्रंथों में लहसुन के विभिन्न गुणों का वर्णन करते हुए लहसुन को गुणकारी रसायन बताया गया है